गोंडा विकास खण्ड मनकापुर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जिलाधिकारी गोंडा ने सुनी समस्याएं।

गोंडा मनकापुर
प्रशासन चला गांव की ओर, गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत जिलाधिकारी गोंडा ने विकास खण्ड मनकापुर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं एवं गांव में स्थित पंचायत भवन का किया शुभारंभ तथा अमृत सरोवर तालाब का किया लोकार्पण।
जन समस्याओं को सुनकर संबंधित को दिए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के आदेश।

आपको बता दें कि दिनांक 01.08.2023 को विकास खण्ड मनकापुर में ग्राम पंचायत बक्सरा आज्ञाराम, ग्राम पंचायत अशरफपुर, ग्राम पंचायत दतौली, ग्राम पंचायत कूड़ासन, ग्राम पंचायत बेनीपुर, ग्राम पंचायत जैदवा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें जिलाधिकारी गोंडा द्वारा ग्राम पंचायत अशरफपुर में पंचायत भवन का शुभारंभ किया गया एवं ग्राम पंचायत दतौली में अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ जिलाधिकारी गोंडा, मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, द्वारा जन समस्याओं को सुनकर संबंधित को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का आदेश दिया गया।

