ग्राम भरहू भट्टा, महुआडीह थाना मनकापुर व विश्नोहरपुर थाना छपिया में दबिश के दौरान मिली 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 100 किलो ग्राम महुआ लहन

मनकापुर गोंडा
बताते चलें कि उप जिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम भरहू भट्टा, महुआडीह थाना मनकापुर व विश्नोहरपुर थाना छपिया में दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व 100 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया।

जनपद गोंडा में आबकारी विभाग द्वारा मुख्यालय और मण्डलीय टीमों के सहयोग से कई ग्रामों में भी दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा अनेक भट्ठियों को भी नष्ट किया गया।

