निवर्तमान विधायक शैलू सिंह ने किया वृक्षारोपण बलरामपुर

रामपुर रेंज अंतर्गत जरवा गेस्ट हाउस व जनकपुर रेंज आफिस पर आयोजित वन महोत्सव में मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने पौधारोपण किया । निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि विकास की राह में पर्यावरण को कदापि नहीं भूलना चाहिए । मानव जीवन के साथ इस सृष्टि की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है । पर्यावरण से ही जीवन है । शैलू ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी जनों से पौधारोपण पर जोर देने का आह्वान किया । बन क्षेत्राधिकारी रामपुर रेंज प्रभात वर्मा ने बताया कि बन महोत्सव अंतर्गत 87 हेक्टेयर में 1 लाख 39 हजार 200 पौधारोपण का लक्ष्य है। जनकपुर बन क्षेत्राधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि 51200 पौधारोपण लक्ष्य है जिसमें 70 प्रतिशत पौधारोपण किया जा चुका है । 20 जुलाई तक 80 प्रतिशत होना है शेष 20 प्रतिशत 15 अगस्त तक करना है । भाभर रेंज बन क्षेत्राधिकारी कोटेश त्यागी ने बताया कि भाभर रेंज अंतर्गत 100 हेक्टेयर में 1 लाख 60 हज़ार पौधारोपण का लक्ष्य है। इस अवसर पर जगदम्बा सिंह शक्ति, ब्लाक प्रमुख गैसड़ी, मदन लाल जायसवाल, वैभव सिह, इंद्रजीत साहू, हरेंद्र दूबे, हरीश मिश्रा, सहित अन्य कई लोगों ने पौधारोपण कर बन संरक्षण का संकल्प लिया।