मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय किया रवाना।

गोंडा:
मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के सुबह मनकापुर थाना क्षेत्र के परसापुर थनवा के मजरे चितहा गांव निवासी 17 वर्षीय प्रदीप कुमार चौहान उर्फ निरहू पुत्र विजय चौहान घर से साइकिल पर सवार होकर निकला। टिकरी जंगल के मध्य रुद्वापुर सम्मय देवी स्थान पास मनवर संगम एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए वही ट्रेन चालक के सूचना पर स्टेशन मास्टर ने मनकापुर पुलिस को घटना के बाबत अवगत कराया जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक रोजी-रोटी के लिए अमृतसर में काम करता था जहां से 5 दिन पूर्व वापस घर आया था। मृतक प्रदीप अपने दो भाइयों से छोटा है।
वहीँ घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया जा रहा है, घटनाक्रम की जांच की जा रही है ।