गोन्डा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का हुआ स्थानांतरण नवांगत पुलिस अधीक्षक गोन्डा बने अंकित मित्तल


गोण्डा शासन स्तर से मंगलवार को हुए तबादले में पुलिस अधीक्षक गोंडा रहे आकाश तोमर का तबादला 8वीं वाहिनी बीएससी बरेली के लिए किया गया है। वही 8वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक के पद पर तैनात रहे अंकित मित्तल को गोंडा की कमान सौंपी गई है। बताया जाता है कि, आईपीएस अंकित मित्तल इसके पहले चित्रकूट धाम व रामपुर समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वहीं स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गोंडा बिगड़ी पुलिस व्यवस्था को लेकर काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। तथा आम जनमानस को न्याय मिल सके इसके लिए एक अच्छी पुलिस भूमिका निभा रहे थे। जनपद में पुलिसिंग को लेकर आकाश तोमर काफी तटस्थ अधिकारी के रूप में माने जाते थे। तथा एक साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों का तबादला करना, शिकायत पर जनपद के अंतर्गत थानों पर परस्पर प्रभारियों को स्थानांतरित करना तथा किसी भी प्रकार से बगैर कोताही बरते पीड़ित जनता की शिकायतों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर जाने जाते रहे। वहीं जनपद में ऐसे कुछ रसूखदार निरीक्षक व पुलिसकर्मी भी थे जो आए दिन अपनी कार्यशैली से पुलिस को सुर्ख़ियों में ले आते थे। लेकिन एसपी के हंटर से उनके विरुद्ध भी कार्यवाही हुई। एसपी के ट्रांसफर को लेकर विश्वत सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि पश्चिम के मूलनिवासी रहे आकाश तोमर पश्चिम को ही रुख करना चाहते थे। जिसमें आई पी एस आकाश तोमर को सफलता प्राप्त हुई दिख रही है। वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी पश्चिम के सोनीपत जिले से मिलान करते है। तथा आईपीएस अंकित मित्तल को इंजीनियरिंग में बीटेक मैकेनिकल की डिग्री भी हासिल है।