गोंडा: बाइक चोरी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार, मचा हड़कंप।

गोंडा: धानेपुर।
आज शाम रविवार गोंडा नगर कोतवाली में हड़कंप मच गया जब गोंडा धानेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बाइक चोरी का आरोपी मनीष तिवारी नगर कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए मनीष तिवारी धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजा जोत गांव का रहने वाला है जिसपर मुकदमा अपराध संख्या 640/2023 में धारा 411 419 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जिले के कप्तान अंकित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अभिरक्षा से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना में गिरफ्तार मनीष तिवारी मेडिकल चेकअप कराने के लिए जा रहा था। मौक़े पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई है साथ ही अभिरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है एसपी का कहना है कि हम जल्दी ही बाइक चोरी के आरोपी की तलाश कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।